आईपीएल के 12वें संस्करण में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक सभी मुकाबलों में हार का सामना किया है. मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार 6 मैच हार से आरसीबी के खिलाड़ी जीत का स्वाद चखने को तरस गए हैं. रविवार को बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट से शिकस्त झेली. इस हार के बाद बैंगलोर के ऊपर प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने का ख़तरा भी मंडराने लगा है. ऐसे में कप्तान विराट कोहली भी अपनी टीम के मौजूदा प्रदर्शन से खासे निराश हैं. उन्होंने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रही और हार के लिए हर दिन बहाना नहीं बनाया जा सकता.

बता दें कि आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में दिल्ली ने चार विकेट से जीत दर्ज की.

कोहली के अनुसार, “हम सोच रहे थे कि 160 का स्कोर फाइटिंग होगा, लेकिन हम लगातार विकेट गंवाते रहे. यहां तक कि 150 रन के स्कोर पर भी अगर हमने मौकों का फायदा उठाया होता तो उनके लिए मुश्किल हो सकती थी. हमें इन मौकों का फायदा उठाने की ज़रूरत है. हार के लिए हर दिन बहाना नहीं बनाया जा सकता.”

उन्होंने कहा, “‘हम मैच वाले दिन कभी अच्छा खेल नहीं दिखा पाए. इस संस्करण में हमारी यही कहानी रही है.”

इससे पहले भी कोहली अपनी टीम की लगातार हार को लेकर निराशा ज़ाहिर कर चुके हैं.

Leave a comment

Cancel reply