साल 2020 विश्व के लिए बहुत मुश्किल और चुनौतीपूर्ण था। कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया भर के अलग-अलग देशों में अपना कहर बरपाया। क्रिकेट दुनिया भी इससे अछूता नहीं रहा। महामारी के कारण पिछले साल क्रिकेट मैचों पर भी कुछ महीनों तक विराम लग गया था।
साल 2020 में कई ऐसे युवा खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। वहीं, क्रिकेट जगत के कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ी भी रहे, जिन्होंने बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन किया। ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में हम बताने जा रहे हैं, जो साल 2020 में बुरी तरह से फ्लॉप रहे।
1. जसप्रीत बुमराह
साल 2020 के फ्लॉप क्रिकेटर की लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी शुमार है। इस सूची में उनका नाम आना काफी आश्चर्यजनक है। वह अपनी सटीक लाइन-लेंथ गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते हैं।
2020 में बुमराह की गेंदबाजी का रिकॉर्ड खासतौर पर एकदिवसीय क्रिकेट में बेहद खराब रहा। पिछले साल उन्होंने भारत के लिए 9 वनडे मुकाबले खेले थे, जिसमें सिर्फ 5 विकेट लिए। 27 साल के भारतीय गेंदबाज का औसत 96.40 का था, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 102.80 का था।
2. जेसन रॉय
इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ओइन मोर्गन की कप्तानी वाली एकदिवसीय टीम में अहम जगह बनाई है। रॉय पॉवरप्ले में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करके अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए जाने जाते हैं। 2019 विश्व कप में 30 साल के सलामी बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 443 रन बनाए थे। उन्होंने इंग्लैंड को 2019 में विश्व कप विजेता बनाने में अहम योगदान दिया था।
2020 में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया। पिछले साल रॉय ने इंग्लैंड की तरफ से 9 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 12.75 के बेहद खराब औसत से महज 102 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली। उनका सबसे उच्चतम स्कोर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 32 रन का था और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 87.17 का रहा था।
3.शिमरोन हेटमायर
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने कई बेहतरीन पारियां खेलकर सबको प्रभावित किया है। वेस्टइंडीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने कई जबरदस्त पारियां खेली हैं, लेकिन साल 2020 में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।
24 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के लिए 7 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलते हुए मात्र 100 रन बनाए। उनके जैसे खिलाड़ी के तौर पर यह आंकड़े बेहद ही शर्मनाक हैं। साल के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा। हेटमायर ऑकलैंड टी-20 में शून्य पर आउट हुए थे। वहीं, दूसरे टी-20 में उन्होंने मात्र 25 रन बनाए। हेटमायर ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 में अब तक एक बार ही अर्धशतकीय पारी खेली है।
4. पृथ्वी शॉ
भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने साल 2020 में अपने खराब प्रदर्शन से सबको निराश किया। वह टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। शॉ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 4 रन बनाए थे। इतना ही नहीं उनका ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी बल्ला शांत रहा था। उन्होंने ने पहले प्रैक्टिस मैच में 0 और 19 रन बनाए थे, जबकि दूसरे प्रैक्टिस मैच में वह 40 रन बनाकर आउट हो गए थे।
इससे पहले 21 साल के भारतीय सलामी बल्लेबाज का औसत न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 25 से कम का था। उन्होंने इस सीरीज के 2 मैचों की चार पारियों में 98 रन बनाए थे। पृथ्वी शॉ ने साल 2020 में तीन टेस्ट मैच की 6 पारियों में सिर्फ 102 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 24.50 का रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 71.83 का था।
5. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का 2020 कुछ खास नहीं रहा। पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़े बेहद निराशाजनक रहे। उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेलकर अपनी टीम को मैच जिताएं हैं। स्मिथ ने साल के शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच की दोनों पारियों में सिर्फ 63 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दो मुकाबलों में भी उनका बल्ला शांत रहा। उन्होंने दो टेस्ट की चार पारियों में मात्र 10 रन बनाए।
साल 2020 में आईसीसी ने स्टीव स्मिथ को प्लयेर ऑफ डिकेड के अवॉर्ड से नवाजा। ऐसे में इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में उनके यह आंकड़े काफी निराश करते हैं। उन्होंने पिछले साल तीन टेस्ट मुकाबलों की 6 पारियों में मात्र 73 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 35.25 का रहा और स्ट्राइक रेट 47.95 का था।