टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री हमेशा ही अपनी अजीबोगरीब टिप्पणियों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कहली पर एक ऐसा बयान दिया जो क्रिकेट के दिग्गजों के अलावा फैन्स के भी गले नहीं उतरा। दरअसल शास्त्री का कहना है कि विश्व कप में अगर विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे तो इससे टीम की बल्लेबाजी को काफी मजबूती मिलेगा। शास्त्री भले ही विराट को नंबर चार पर उतारने की वकालत कर रहे हो, लेकिन सच तो यही है कि अगर विराट के बल्लेबाजी क्रम के साथ छेड़छाड़ की गई तो इससे ना सिर्फ उनका खेल प्रभावित होगा बल्कि टीम को भी बड़ा नुकसान होगा। आज हम आपको चार ऐसे ही कारणों से रूबरू कराने जा रहें हैं, जो यह बताते हैं कि आखिर विराट को नंबर चार पर क्यों बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए।

नंबर तीन पर विराट को खेलने का अच्छा अनुभव

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट को कदम रखे 10 साल से भी ज्यादा हो गए हैं। इन 10 सालों में विराट ने ज्यादातर नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी की है। क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड विराट ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए ही बनाए हैं। आज भारतीय टीम में कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जिसे नंबर तीन पर विराट की तरह बल्लेबाजी करने का अनुभव हो।

हर चुनौती का सामना करने के लिए विराट हमेशा रहते हैं तैयार

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज के पास हमेशा ही चुनौती रहती है। यह एक ऐसा बल्लेबाजी क्रम है जब टीम का पहला विकेट गिरने के बाद तुरन्त ही बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने आना होता है। हालांकि टीम के सलामी बल्लेबाज बेहतर शुरूआत करते हैं तो नंबर तीन के बल्लेबाज पर दवाब कम पड़ता है, लेकिन शुरूआत खराब होने पर नंबर तीन के बल्लेबाज पर दबाव पड़ना लाजमी है। एक तरह से पहला विकेट गिरने के बाद विपक्षी टीम के गेंदबाज जल्द ही दूसरा विकेट लेने के लिए नए बल्लेबाज पर हावी होने की कोशिश करते हैं। अक्सर देखा जाता है कि विराट कोहली जब भी भारत की खराब शुरूआत के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं उन्होंने गेंदबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और शानदार पारी खेल कर टीम की नैया को पार लगाया। विराट की नंबर तीन पर कितनी जरूरत है इसका पता न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मैच चल गया था, जब उनके नहीं होने से भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी।

नंबर तीन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं विराट

विराट कोहली यकीनन वर्तमान समय में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। इस स्लॉट पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने अपनी 162 पारियों में 62.98 की शानदार औसत से कुल 8440 रन बनाए हैं। इसके साथ ही नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए विराट ने रिकॉर्ड 32 एकदिवसीय शतक बनाये हैं,जो क्रिकेट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाए सबसे ज़्यादा शतक हैं। ऐसे में अगर उनका बल्लेबाजी क्रम बदला जाता है तो उनका खेल प्रभावित हो सकता है।

Leave a comment