टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री हमेशा ही कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते रहते हैं। शास्त्री ने एक बार फिर विराट की तारीफ में जम कर कसीदे पढ़े हैं। उनका कहना है कि टीम इंडिया बहुत ही भाग्यशाली है,जिसके पास विराट जैसा कप्तान है।

क्रिकबज वेवसाइट को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा,” विराट उन महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, जो जवाब देना बखूबी जानते हैं। खेल के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने के मामले में विराट का कोई मुकाबला नहीं है। भारतीय टीम भाग्यशाली है जो उसके पास विराट जैसा बेहतरीन कप्तान है। वह मुझे कप्तानी के मामले में इमरान खान की याद दिलाता है।”बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर शास्त्री ने विराट की तुलना वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स से की।

शास्त्री के अलावा विराट कोहली भी उनकी कई बार तारीफ कर चुके हैं। अपने एक इंटरव्यू में विराट ने शास्त्री के काम की तारीफ करते हुए कहा था कि वह बेहद ही ईमानदारी से फीडबैक देते हैं।

विराट कोहली के वर्क लोड को कम करने के लिए फिल्हाल उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। वनडे सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों मेें भी विराट को रेस्ट दिया गया था।

Leave a comment