भारतीय टीम को 1983 में पहली बार विश्व कप विजेता बनाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने आगामी विश्व कप में टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार बताया है. उन्होंने कहा कि ‘मैन इन ब्लू’ टीम में काफी शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं. कपिल के अनुसार भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सबसे बढ़िया संतुलन है.

उन्होंने कहा, “भारत में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सबसे बढ़िया संतुलन है. अगर आप सभी टीमों को देखें तो भारत में अधिक अनुभव है और मैं समझता हूं कि टीम के पास बहुत अच्छा संतुलन है. हमारे पास चार तेज गेंदबाज हैं और विराट कोहली एवं महेंद्र सिंह धोनी हैं.”

उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बहुत महत्वपूर्ण टीमें हैं. चौथी टीम के बारे में मुझे बहुत संदेह है. इन तीन टीमों में अधिक ताकत नज़र आ रही है.”

बता दें कि आईसीसी विश्व कप 2019 का आयोजन 30 मई से होगा, जिसमें 10 टीमें शामिल हैं.

Leave a comment

Cancel reply