वेस्टइंडीज टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विव रिचर्ड्स ने भारत के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले बड़ा बयान दिया है. रिचर्ड्स ने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करेगी. बता दें कि मैन इन ब्लू द्विपक्षीय सीरीज के लिए विंडीज दौरे पर रवाना हो चुकी है, जहां वे इस दौरे पर तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय, 3 वनडे ओर दो टेस्ट मैच खेलेगी.

रिचर्ड्स ने कहा, “भारत और वेस्टइंडीज के बीच हमेशा रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है और इस बार भी मैं इससे कम की उम्मीद नहीं कर रहा हूं.”

पूर्व दिग्गज ने कहा, “वेस्टइंडीज टीम की वर्तमान फॉर्म को देखते हुए मुझे लगता है कि वे भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देंगे.”

वेस्टइंडीज के लिए 1971 में यादगार डेब्यू करने वाले रिचर्ड्स ने कहा, “वेस्टइंडीज का मेरे दिल में हमेशा विशेष स्थान रहेगा. मैंने वहां अपने करियर की शुरुआत की थी और उनके खिलाड़ियों के प्रति मेरे दिल में भरपूर सम्मान है.”

पहले दो टी-20 के लिए वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है –

जॉन कैंपबेल, इविन लुईस, शिमरोन हेटमायेर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान, कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कॉटरेल, ओशान थॉमस, एंथनी ब्राम्बेल, आंद्रे रसेल और खैरी पियरे.

Leave a comment