भारतीय टीम के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने कहा कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तुलना दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से नहीं की जानी चाहिए. हालांकि कपिल ने पंत को एक प्रतिभावान खिलाड़ी बताया है.

कपिल के अनुसार, “आप कभी किसी की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से नहीं कर सकते. कोई भी धोनी की जगह नहीं ले सकता. हालांकि पंत एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, लेकिन धोनी के साथ उनकी तुलना नहीं करनी चाहिए. मैं समझता हूं कि धोनी के साथ पंत की तुलना करके हमें उन पर दबाव नहीं डालना चाहिए.”

आपको बता दें कि युवा पंत को भारतीय टीम में अनुभवी धोनी के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है, जिसपर दिग्गजों की बड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

उल्लेखनीय है कि पूर्व कप्तान कपिल देव ने 1983 में पहली बार टीम इंडिया को आईसीसी वनडे विश्व कप का खिताब दिलाया था.

Leave a comment