आईपीएल के 12वें संस्करण के आगाज़ में आज से महज 4 दिन का ही समय शेष है. 23 मार्च को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आरसीबी और सीएसके एक दूसरे से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं. लीग का दूसरा मुकाबला 24 मार्च को सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा.

इससे पहले हैदराबाद टीम के मेंटर और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने डेविड वॉर्नर के टीम के साथ वापस जुड़ने को बेहद अहम माना है.

बता दें कि बॉल टेम्परिंग में दोषी पाए जाने की वजह से वह आईपीएल के पिछले सीजन में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस बार कंगारू बल्लेबाज ज़ोरदार वापसी करने के लिए तैयार हैं.

लक्ष्मण ने वॉर्नर को लेकर कहा, “वह जिस चीज से गुजरे हैं, वो बेहद कठिन है. सभी जानते हैं कि जो केपटाउन में हुए वह सही नहीं था. उन्हें एक साल के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रखना बेहद ही सख्त फैसला था, लेकिन वह एक फाइटर हैं.”

उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि वॉर्नर पूरी प्रतिबद्धता दिखाएंगे और उम्मीद करता हूं कि उनमें रन बनाने की भूख फिर से नज़र आएगी.”

Leave a comment