भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आगामी विश्व कप से पहले बड़ा बयान दिया है. गांगुली के अनुसार टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बिना चिंता किए अधिक से अधिक क्रिकेट खेलना चाहिए. इसके अलावा ‘दादा’ ने कहा कि उन्हें तरोताजा रहने के तरीके तलाशने होंगे.

बकौल गांगुली, “मेरी तो यही राय है कि खिलाड़ियों को थकान की चिंता किए बिना, जितने मौके मिलें, उतना खेलना चाहिए. हालांकि खिलाड़ियों को तरोताजा रहने के तरीके तलाशने होंगे, लेकिन नहीं खेलना कोई हल नहीं है.”

पूर्व दिग्गज ने कहा, “यह फैसला खिलाड़ियों पर ही छोड़ देना चाहिए कि उन्हें वर्ल्ड कप से पहले कितना खेलना है. खेलने के मौके बहुत नहीं होते और जितने होते हैं, उनका अधिकतम उपयोग करना चाहिए.”

बता दें कि आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स ने सौरव गांगुली को अपना सलाहाकार नियुक्त किया है, जब कि ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस टीम के मुख्य कोच की भूमिका में हैं.

Leave a comment