टीम इंडिया लंबे समय से नंबर चार पर बल्लेबाजी की समस्या से जूझ रही है। अब तक कई प्रयोग करने के बावजूद यह समस्या खत्म नहीं हुई है। 2019 विश्व शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बचा है ऐसे में नंबर चार की बल्लेबाजी की समस्या बेहद ही गंभीर हो गई है। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और 2011 विश्व कप की जीत मे अहम किरदार निभाने वाले गौतम गंभीर ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने का सबसे बेहतरीन विकल्प बताया है।

गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा,”मैं आमतौर पर किसी एक खिलाड़ी की बात नहीं करता लेकिन उसके कौशल को देखकर मुझे ये जानकर खुशी हुई कि संजू सैमसन वर्तमान में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। मेरे ख्याल से उन्हें विश्व कप में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।”

संजू सैमनसन ने हैदराबाद के खिलाफ हुए कल के मुकाबले में शानदार 102 रन की शतकीय पारी खेली थी। केरल के इस बल्लेबाज ने साल 2015 में टी20 फॉर्मेट के जरिए टीम इंडिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए उस मैच के बाद सैमसन कभी टीम इंडिया में नहीं लौटे। लिस्ट ए में उनके प्रदर्शन की बात करें तो संजू ने 78 मैचों में कुल 1,779 रन बनाने के साथ विकेट के पीछे 84 कैच और 12 स्टंपिंग भी की हैं।

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment