दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के मुख्य कोच जैक्स कैलिस का मानना है कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को विश्व कप की टीम में जगह न देना भारत की बहुत बड़ी बेवकूफी होगी. कैलिस ने कहा कि भारतीय चयनकर्ताओं को आगामी विश्व कप के लिए टीम चयन के दौरान दिनेश कार्तिक का ख़याल ज़रूर रखना चाहिए.

बता दें कि आईपीएल के मौजूदा संस्करण में दिनेश कार्तिक केकेआर टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जहां टीम की कमान भी उन्हीं के हाथों में है.

कैलिस के अनुसार, “मैं कार्तिक को अनुभव के लिए चुनूंगा क्योंकि विश्व कप में आपको अनुभवी खिलाड़ी चाहिएं. वो जानते हैं कि विपरीत परिस्थितियों में कैसे खेलते हैं. मैं समझता हूं कि कार्तिक अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मध्यक्रम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं. वो अधिक डॉट बॉल नहीं खेलते और उन्हें टीम में न चुनना भारत की बड़ी बेवकूफी होगी.”

गौरतलब है कि आईपीएल 2019 में कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा कार्तिक ने भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए अकेले दम पर अपनी टीम को विजयी बनाया है.

Leave a comment