न्यूजीलैंड टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर और कप्तान डेनियल विटोरी ने बिग बेश लीग की टीम ब्रिसबेन हीट के साथ अपने कॉन्ट्रेक्ट को आगे नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है. बता दें कि विटोरी बीबीएल की फ्रेंचाइजी ब्रिसबेन हीट के कोच पद पर तैनात हैं और अब उनके इस ऐलान के बाद यह फ्रेंचाइजी नए कोच की तलाश में जुट गई है.
बकौल डेनियल विटोरी, “मैंने ब्रिस्बेन हीट में अपने समय का आनंद लिया है. पहले एक खिलाड़ी के रूप में और फिर कोच के रूप में. मैं खिलाड़ियों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.”
आपको बता दें कि डेनियल विटोरी 2015 से ब्रिसबेन हीट के कोच हैं और 2018-19 सीजन खत्म होने पर वो अपना कार्यभार समाप्त करेंगे.