मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मौजूदा आईपीएल संस्करण में अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते आगामी विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हरफनमौला खेल दिखाते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. पहले उन्होंने बल्ले से 8 गेंदों में 25 रन की बेहद उपयोगी पारी खेली और इसके बाद गेंद से तीन विकेट चटकाए. इनमें चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का विकेट भी शामिल है, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच और कीवी टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग भी हार्दिक पांड्या के कायल हो चुके हैं.

उन्होंने कहा, “मैं पांड्या का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. वह लाजवाब खिलाड़ी हैं. वह आत्मविश्वास से भरे हैं. ऐसा लगता है कि उनके पास वह माद्दा है, जो कि वह डेथ ओवरों में कर रहे हैं. टीमों को अब उन्हें रोकने के लिए रणनीति बनानी चाहिए. हमने जो कुछ किया हम उससे खुश हैं, लेकिन हम अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल नहीं कर पाए.”

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, “हार्दिक बेजोड़ खिलाड़ी हैं. मेरा मानना है कि वह मुंबई और भारतीय टीम में बेहद खास खिलाड़ी हैं.”

Leave a comment

Cancel reply