अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व चैंपियन बनाने वाले रिकी पोटिंग का कहना है कि इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सफर विराट कोहली की फॉर्म पर निर्भर है। क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली का विश्व कप अच्छा जाता है तो भारत जीतेगा। उन्होंने कहा, “विराट का वनडे रिकॉर्ड अविश्वसनीय है। इसी लिए मुझे लगता है कि भारत एक खतरनाक टीम है। अगर विराट का विश्व कप अच्छा जाता है तो भारत जीतेगा।”

कोहली के वनडे रिकॉर्ड पर बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, “उसके आंकड़ें दर्शाते हैं कि वो सर्वश्रेष्ठ है। उसकी उम्र क्या है? शायद 30 और वो अभी 200 मैच और खेलेगा। मुझे नहीं लगता कि ऐसे काफी लोग होंगे जो उसके सर्वश्रेष्ठ होने को लेकर बहस करना चाहेंगे।”

विश्व कप से पहले टीम इंडिया को चार नंबर के बल्लेबाज की समस्या को सुलझाना होगा। पोंटिंग ने इस मामले पर अपनी राय दी, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को नंबर चार के लिए अच्छा विकल्प बताया। उन्होंने कहा, “उन्होंने हालिया ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में काफी लोगों को मौका दिया। रायडू वहां था, पंत और शंकर भी। उन्हें श्रेयस अय्यर को भी मौका देना चाहिए था। वो बहुत अच्छा खिलाड़ी है। उसका घरेलू सीजन अच्छा रहा है। ये एक दिलचस्प पहेली है। वो केएल राहुल को भी इस नंबर पर फिट कर सकते हैं।”

पोंटिंग ने मई में होने वाले विश्व कप के लिए भारत के साथ मेजबान इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल तक पहुंचने का दावेदार बताया। हालांकि उन्होंने माना कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज जैसी टीम को अनदेखा नहीं किया जा सकता।

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment