भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अब तक शानदार प्रदर्शन से सब का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. कई दिग्गज उन्हें आगामी आईसीसी वनडे विश्व कप 2019 की टीम में शामिल करने की वकालत कर रहे हैं. हालांकि उनके विश्व कप की टीम में शामिल होने के कम चांस नज़र आ रहे हैं, क्योंकि दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज के होते हुए पंत को विश्व कप टीम का हिस्सा बनने के लिए शायद अभी और लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है.

कार्तिक ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया को कई वनडे और टी-20 मैचों में अकेले दम पर जीत दिलाई है. ऐसे में पंत के मुकाबले कार्तिक का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है. इसके अलावा टीम इंडिया को आईसीसी का हर एक मुख्य खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. आगामी विश्व कप में उनके टीम में शामिल होने से टीम इंडिया को धोनी के अनुभव का फायदा ज़रूर मिलेगा.

हाल ही में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दास गुप्ता ने पंत का बचाव करते हुए कहा है कि एमएस धोनी भी अपने शुरूआती करियर में इसी दौर से गुज़रे थे.

बकौल दीप दास गुप्ता, “धोनी के शुरूआती करियर की तरह ही पंत भी अभी प्रगति पर हैं. पंत अभी काफी युवा हैं और क्रिकेट खेलने के लिए उनके पास काफी समय बचा है, लेकिन उन्हें यह पता लगाना बेहद ज़रूरी है कि एक विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर उन्हें क्या सुधार करना है.”

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

www.youtube.com/user/crictodaytv

हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

www.twitter.com/CrictodayHindi

क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें

www.instagram.com/crictodayhindi

Leave a comment