एमएसके प्रसाद की अध्‍यक्षता वाली चयन समिति इस बात पर अड़ी है कि जब 15 अप्रैल को विश्‍व कप के लिए टीम इंडिया चुनी जाएगी तो उसमें आईपीएल के फॉर्म को महत्‍व नहीं दिया जाएगा। हालांकि, पूर्व भारतीय कप्‍तान सुनील गावस्‍कर का मानना है कि चयनकर्ताओं को आईपीएल के प्रदर्शन को ध्‍यान रख कर ही विश्व कप टीम का चयन करना चाहिए।

टीम इंडिया ने विश्‍व कप से पहले अपना आखिरी वन-डे 13 मार्च को खेला था। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में ऋषभ पंत, अंबाती रायुडू और केएल राहुल रन नहीं बना पाए थे। गावस्‍कर का मानना है कि जब चयनकर्ता मुंबई में 15 अप्रैल को बैठक करेंगे तो उन्‍हें खिलाडि़यों के मौजूदा आईपीएल फॉर्म को ध्‍यान रखना होगा।

बता दें कि टीम इंडिया में चौथे नंबर की जिम्‍मेदारी केएल राहुल को सौंपी जा सकती है, जिन्‍होंने मौजूदा आईपीएल में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राहुल ने किंग्‍स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए अब तक तीन अर्धशतक और एक शतक जमाया है। गावस्‍कर को लगता है कि विश्‍व कप टीम में जगह पाने के राहुल मजबूत दावेदार हैं।

इंडिया टुडे से बातचीत में गावस्‍कर ने कहा, ” चार नंबर पर कौन बल्‍लेबाजी करेगा, यह चर्चा का विषय है। इस जगह आईपीएल फॉर्म पर ध्‍यान दिया जा सकता है क्‍योंकि यह मौजूदा समय की बात है। सीजन की शुरुआत में अंबाती रायुडू की बात हो रही थी, लेकिन उनका फॉर्म बुरी तरह लड़खड़ा गया और ऐसे में नंबर-4 के लिए राहुल उपयुक्‍त हैं।”

गावस्कर ने आगे कहा,”वह पहले भी नंबर-4 पर बल्‍लेबाजी कर चुका है। मगर कुछ कारणों से वह पिछले साल उलझन में रहा। मगर हमने उसे आईपीएल में ध्‍यान लगाकर बल्‍लेबाजी करते हुए देखा है। मुझे नहीं लगता कि किसी ओपनर को मिडिल ऑर्डर में बल्‍लेबाजी करने में कोई मुश्किल होगी।”

Leave a comment