भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने टीम इंडिया की ‘नई दीवार’ चेतेश्वर पुजारा को लेकर बड़ा बयान दिया है. कुंबले के अनुसार पुजारा को इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा होना चाहिए था. इसके अलावा उन्होंने तेज़ गेंदबाज इशांत शर्मा के आईपीएल में खेलने को लेकर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
कुंबले ने कहा, “इशांत के पास कौशल और आत्मविश्वास है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और वह आईपीएल में जगह पाने के हकदार हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ खिलाड़ी इससे चूक जाते हैं.”
टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा, “टेस्ट खिलाड़ी, जो इशांत और पुजारा की तरह भारत के लिए खेल रहे हैं, उन्हें लीग का हिस्सा होना चाहिए. मुझे खुशी है कि इशांत को खेलने का मौका मिला और वह अच्छा कर रहे हैं.”
गौरतलब है कि आईपीएल के 12वें संस्करण में इशांत शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है, लेकिन पुजारा आईपीएल नीलामी में नहीं बिक पाए थे.