ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद पंत को भारतीय वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया।
सौरव गांगुली समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने पंत को वनडे टीम में शामिल नहीं किए जाने की आलोचना भी की थी। अब भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया।
गावस्कर ने कहा है कि विश्व कप को देखते हुए पंत को वनडे टीम में शामिल किया जाना चाहिेए। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा,” भारतीय टीम के पास इस वक्त मिडिल ऑर्डर में कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो पंत जैसी आक्रामक बल्लेबाजी कर सकता हो। सबसे बड़ी खासियत यह है कि पंत बाए हाथ के बल्लेबाज है। देखा जाए तो भारत के पास शिखर धवन के अलावा और कोई बेहतरीन बाए हांथ का बल्लेबाज नहीं है।
गावस्कर ने आगे कहा,” अगर भारत को विश्व कप जीतना है तो पंत को टीम में शामिल करना होगा।” विश्व कप को देखते हुए ऋषभ पंत का भारतीय टीम में चुना जाना लगभग तय है। चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद पहले ही कह चुके हैं कि ऋषभ पंत विश्व कप की टीम में बड़ी भूमिका निभाएंगे।