टीम इंडिया को आईसीसी का हर एक मुख्य खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने साल 2019 में एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक 81.75 के औसत से रन बटोरे हैं. धोनी इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज भी बने. उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक जड़ अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. इतना ही नहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्ही की सरज़मीं पर पहली बार द्विपक्षीय सीरीज में पराजित किया.

भारतीय टीम में एमएस धोनी के इस महत्वपूर्ण किरदार के मद्देनजर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक साक्षात्कार में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा, “वर्ल्ड कप मिशन में टीम को धोनी की जरूरत है. वह धोनी ही हैं, जिनकी देखरेख में कलाइयों के दो उम्दा स्पिनर्स (कुलदीप और चहल) टीम इंडिया में अपना जलवा दिखा रहे हैं. वर्ल्ड कप में भारत को धोनी के शांत स्वभाव की जरूरत है. उनकी विकेटकीपिंग की क्षमता पर किसी को कोई संदेह नहीं है.”

उन्होंने कहा, “धोनी आसानी से आउट होने वाले बल्लेबाज नहीं हैं. टीम को उनकी बल्लेबाजी का भी इस्तेमाल अच्छे से करना चाहिए. माही की पोजिशन पर अभी तक कोई भी खिलाड़ी कोई चुनौती पेश नहीं कर पाया है. ऐसे में वह टीम के लिए बेहद उपयोगी खिलाड़ी हैं.”

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment