टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में खत्म हुई इंग्लैंड के विरुद्ध चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीरीज में 57.50 के औसत से 345 रन बनाए हैं। बता दें कि भारतीय टीम जुलाई-जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दौरे पर रोहित शर्मा के प्रदर्शन के भविष्य को लेकर बात कर रहे थे। पूर्व दिग्गज ने माना कि वह अंगेजों के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर लाल गेंद से होने वाली सीरीज में शानदार प्रदर्शन करेंगे।  

दीप दासगुप्ता ने इसी सीरीज को लेकर स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत करते हुए कहा, ”क्यों नहीं? मुझे पता है कि उनका प्रदर्शन भारत के बाहर अच्छा नहीं है, लेकिन उनके पास प्रतिभा है। जाहिर है, यह अधिक चुनौतीपूर्ण होने वाला है, क्योंकि इंग्लैंड में परिस्थितियां भारतीय बल्लेबाजों के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण हैं। जाहिर है, वहां चुनौतियां होंगी।”

उन्होंने कहा, ”रोहित के पास अनुभव और प्रतिभा है, जो उन्हें वहां सफलता दिला सकती है। मुझे पता है कि हम हर समय नंबर की बात करते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि वह अभी बहुत अच्छे माइंड स्पेस में है और उनके पास दुनिया भर में खेलने का अनुभव और प्रतिभा है।”

दीप दासगुप्ता ने आगे कहा, ”ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने बड़ी पारी नहीं खेली थी, लेकिन वह अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे थे। उस दौरान रोहित ने एक गलत शॉट खेला था, जिसके चलते वह आउट हो गए थे। उम्मीद है कि वह अपनी उन गलतियों को दोबारा नहीं दोहराएंगे। रोहित ने इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत की जीत में अहम योगदान दिया।”

Leave a comment