टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वर्तमान समय में शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं. प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने अपने छोटे से करियर में ही बड़ी-बड़ी उपलब्धियों को छू लिया है. टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार डेब्यू करने वाले पंत अब फटाफट क्रिकेट में भी विस्फोट कर रहे हैं. 21 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते समस्त क्रिकेट जगत को अपना दीवाना बना दिया है.
हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने युवा खिलाड़ी को आगामी विश्व कप 2019 की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत की है. साथ ही पूर्व दिग्गज ने टीम इंडिया के विश्व कप जीतने की भी उम्मीद जताई.
अज़हरुद्दीन के अनुसार, “अगर हमारी टीम 2019 का विश्व कप नहीं जीतेगी तो मुझे बेहद निराशा होगी. टीम इंडिया के पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो इंग्लैंड में टीम को विश्व कप में जीत दिला सकते हैं.”
अजहर ने पंत को लेकर कहा, “प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को शामिल करना चाहिए और नंबर चार पर बल्लेबाजी का मौका देना चाहिए, लेकिन बतौर विकेटकीपर पंत को क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में खेलते हुए अपनी विकेटकीपिंग में बहुत सुधार करना होगा.”
उल्लेखनीय है कि विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इस साल इंग्लैंड में आयोजित होने जा रहा है, जिसके लिए समस्त टीमें अपनी-अपनी कमर कस चुकी हैं.