आईसीसी वनडे विश्व कप का काउंटडाउन शुरू हो गया है. विश्व क्रिकेट का यह महाकुंभ 30 मई से इंग्लैंड में आयोजित होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा, वहीं टीम इंडिया 5 जून को मैन इन ग्रीन यानी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि भारत के पास विश्व कप जीतने का यह बेहतरीन मौका है.

उन्होंने कहा, “भारत के पास विश्व कप जीतने का बेहतरीन मौका है. कम से कम सेमीफाइनल तक वे जरूर जाएंगे, लेकिन फाइनल के बारे में मैं कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता, लेकिन हमारे पास बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वे सभी फार्म में हैं.”

आपको बता दें कि कोहली एंड कंपनी ने आखिरी कुछ समय में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और घरेलू मैदान के साथ-साथ विदेश में भी विजय हासिल की है, जिसके मद्देनजर पूर्व बल्लेबाज ने अपनी राय व्यक्त की है.

पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने टीम इंडिया के लिए 116 टेस्ट में 42.13 के औसत से 6868 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं, वहीं 129 वनडे में उन्होंने 3508 रन बटोरे हैं.

Leave a comment