विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईसीसी वनडे विश्व कप इस साल इंग्लैंड में आयोजित होगा. टूर्नामेंट 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा, जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 मई को ‘द ओवल’ मैदान पर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. हाल ही में पूर्व अंग्रेजी कप्तान एलिस्टर कुक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इंग्लैंड इस बार विश्व कप जीतकर खिताबी सूखे को समाप्त करेगी.
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज के अनुसार, “इंग्लैंड की यह टीम काफी स्थापित है. यह एक शानदार वनडे टीम है. इससे पहले हमने एक देश की तरह से सालों तक टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दिया, लेकिन पिछले तीन चार सालों में वनडे क्रिकेट पर खुद का ध्यान केंद्रित किया है.”
उन्होंने कहा, “यह टीम आगामी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर खिताब को अपने नाम करेगी. मैं समझता हूं कि इंग्लैंड इस बार विश्व कप जीतकर खिताबी सूखे को समाप्त कर देगी.”
आपको बता दें कि इस बार आईसीसी का मेजर टूर्नामेंट इंग्लैंड में है और ऐसे में अंग्रेजी टीम को घर की परिस्थितियों का खूब फायदा मिलेगा.
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
www.facebook.com/crictodayhindi
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
www.youtube.com/user/crictodaytv
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
www.twitter.com/CrictodayHindi
क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें