भारतीय टीम के मौजूदा मध्यक्रम बल्लेबाजी क्रम को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है. मांजरेकर के अनुसार टीम इंडिया का मध्यक्रम काफी कमज़ोर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के कई मैचों में भी ऐसा नज़ारा देखने को मिला है, जब शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाजों के बड़ा स्कोर बना पाने पर भी टीम इंडिया एकदम मुश्किल में आई है.

इसके मद्देनजर मांजरेकर ने आगामी विश्व कप से पहले टीम इंडिया की इस समस्या को सामने रखा है.

मांजरेकर के अनुसार, “भारत विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ टीम है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनकी जीत निश्चित है. वो अंदर से थोड़े कमजोर हैं.

उन्होंने कहा, “मौजूदा भारतीय मध्य क्रम गौतम गंभीर, युवराज सिंह और सुरेश रैना वाली टीम जितना मजबूत नहीं है. ये ऐसी कमजोरी है, जिसे वो विश्व कप में लेकर जाएंगे.”

बकौल मांजरेकर, “हालात के हिसाब से टीम के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना होगा. तब ही हम इस समस्या का समाधान कर सकते हैं.”

p>नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

www.youtube.com/user/crictodaytv

Leave a comment