मौजूदा आईपीएल संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का प्रदर्शन काफी लचर रहा है. आरसीबी ने आईपीएल 2019 में अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जहां उन्हें सभी में हार मिली है. टीम की इस स्थिति को देखते हुए बैंगलोर के फैंस बौखला गए हैं. ऐसे में न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान समय में एक कॉमेंटेटर की भूमिका निभा रहे साइमन डूल को आरसीबी के एक फैन ने जान से मारने की धमकी दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कीवी टीम के पूर्व गेंदबाज ने उस धमकी भरे पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपने आधिकारी ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, “मुझे नहीं मालूम कि मैंने आरसीबी के लिए क्या बुरा बोला, लेकिन मुझे जान से मारने की धमकी मिली है.”

इसके बाद डूल ने फैन को रिप्लाई किया, “ये क्रिकेट का खेल है. होश में आओ दोस्त.”

वहीँ ब्लैककैप्स टीम के पूर्व खिलाड़ी को कई लोगों का साथ भी मिला. उन्होंने लिखा, “साइमन ऐसे वाहियात संदेशों पर ध्यान मत दीजिए. हम आपके काम से बहुत प्यार करते हैं. आप हमें ऐसे ही मनोरंजित करते रहिए.”

Leave a comment