भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आज सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं. इसके बाद उन्होंने पार्टी का शुक्रिया अदा किया है.

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. गंभीर ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुआ हूं. मुझे देश के लिए कुछ करने देने का मौका देने के लिए शुक्रिया.”

गंभीर के अपनी पार्टी में शामिल होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उनके पार्टी में आने से फायदा होगा, वहीं पिछले काफी समय से खबर चल रही है कि दिल्ली की सभी सीटों पर भाजपा इस बार बड़े बदलाव कर सकती है.

गौतम गंभीर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 4154 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक शामिल हैं. उन्होंने 147 वनडे मुकाबलों में 11 शतक की सहायता से 5238 रन बनाए हैं. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 37 टी-20 में 7 अर्धशतक की मदद से 932 रन बटोरे हैं.

Leave a comment