ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने धोनी के आलोचकों से कहा है कि वह धोनी को हल्के में लेने की गलती न करें. बता दें कि धोनी को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों से आराम दिया गया था, जिसके बाद उनके स्थान पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया, लेकिन पंत संघर्ष करते दिखाई दिए.

कंगारू टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने ट्वीट कर लिखा, “कभी भी धोनी की महत्ता को हल्के में नहीं लें. उनका अनुभव मध्यक्रम में काफी अहम है.”

क्लार्क के मुताबिक, “अपनी विकेटकीपिंग शैली के अलावा धोनी विकेट के पीछे से गेंदबाजों को निर्देश भी देते रहते हैं. मैं समझता हूं कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें आखिरी दो मैचों में धोनी की कमी खली.”

आपको बता दें कि कंगारुओं ने फिरोज शाह कोटला वनडे में भारत को 35 रन से पराजित कर पांच मैचों की वनडे सीरीज को 3-2 से अपने कब्ज़े में लिया था.

Leave a comment