अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप जिताने वाले और मौजूदा समय में आईपीएल में दिल्ली की टीम के लिए कोच की भूमिका निभा रहे रिकी पोंटिंग ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है। पोटिंग का कहना है कि टूर्नामेंट में आगे के मैच में भी पंत टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे।

भारतीय मीडिया को दिए इंटरव्यू में पोंंटिंग ने कहा,”मैंने रिषभ पंत को परिपक्‍व होते देखा है। मुंबई के खिलाफ कोई आखिरी मैच नहीं है जिसे पंत ने दिल्‍ली को जिताया है। आने वाले समय में वो फ्रेंचाइजी को काफी मैच जिताने वाले हैं। मैं पंत को कई सीजन से देख रहा हूं। मैं देख रहा हूं कि वो अब काफी ज्‍यादा मैच विनिंग परफार्मेंस देने लगे हैं। जब भी उन्‍हें मौका दिया जाता है तो वो अपना सर्वश्रेष्‍ठ देता है। अगर पिछले सीजन पर नजर डालें तो देखेंगे कि जब हमारी टीम अच्‍छा कर रही होती है तो पतं भी अपना सर्वश्रेष्ठ देता है। मुंबई के खिलाफ मैच में भी पंत के लिए अच्‍छा प्‍लेटफॉर्म तैयार करके दिया गया था, जिसे उसने अच्‍छे से भुनाया।”

ऋषभ पंत ने मुंबई के खिलाफ मैच में 27 गेंद पर 78 रनों की विस्‍फोटक पारी खेली थी। अपनी पारी में उन्‍होंने सात चौके और इतनी ही छक्‍के लगाए थे। इस पारी ने दिल्‍ली की जीत को बेहद आसान बना दिया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में पंत को आखिरी दो वनडे मैच में मौका मिला था जिसका वो फायदा नहीं उठा पाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने खराब विकेटकीपिंग भी की थी,जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था।

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment