ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल स्लेटर को एक आशंकित हिंसा आदेश (एवीओ) का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने के बाद जेल में भेज दिया गया. अक्टूबर में स्लेटर पर उनकी पूर्व साथी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस की ओर से एवीओ (AVO) दायर किया गया था.
पुलिस ने 51 वर्षीय स्लेटर को वेस्ट प्रोमनेड, मैनली में सुबह 7:45 बजे गिरफ्तार किया. थाने ले जाने के बाद स्लेटर पर पीछा करने व उत्पीड़न के लिए कैरिज सेवा का उपयोग करने जैसे आरोप भी लगे.
12 और 13 अक्टूबर को, स्लेटर को सिडनी के पूर्वी उपनगरों में अपनी पूर्व साथी का पीछा करने का दोषी पाया गया था. बाद में, उनके वकीलों ने कहा था कि पूर्व बल्लेबाज निजी इलाज के लिए एक मनोचिकित्सक से परामर्श करने के लिए अस्पताल गए थे.
द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के अनुसार स्लेटर जमानत नहीं मिलने के बाद अब मैनली लॉ कोर्ट में पेश होंगे.