गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त वापसी की है। कई लोग अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनकी वापसी को लेकर दुविधा में हैं। जो भी हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज और कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वॉर्नर की सख्त जरूरत है।

अपने देश की तरफ से एक दशक से भी अधिक समय तक कप्तानी करने वाले स्मिथ ने कहा कि वह वॉर्नर की बल्लेबाजी से वो काफी प्रभावित हैं ऐसे में उनकी टीम में वापसी होना बेहद ही जरूरी है।

स्मिथ ने कहा, ‘वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वह पूरे जुनून और दंभ के साथ बल्लेबाजी करते हैं। वह लाजवाब क्रिकेटर हैं। मुझे लगता है कि डेविड अपने करियर के दौरान लोगों को परेशान करते रहे हैं। मुझे लगता है कि इस समय उन्‍हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की जरूरत है।”

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह अच्छा प्रदर्शन के लिए प्रेरित है। वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है, वह फिर से अपनी क्षमता साबित करना चाहता है। कोच लैंगर और जो भी खिलाड़ी टीम की अगुवाई करें उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहें।”

Leave a comment