भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल के मौजूदा संस्करण में अब तक शानदार गेंदबाजी की है. 38 वर्षीय भज्जी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 10 मैचों में अब तक 16 विकेट चटकाए हैं.

हरभजन की इस फिटनेस को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उनकी जमकर तारीफ की है. उन्होंने माना है कि भज्जी अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद बहुत आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं.

पूर्व कंगारू क्रिकेटर ने कहा, “वो जानते है किस बल्लेबाज को कैसे गेंदबाजी करनी है. उनकी गेंदबाजी अब तक शानदार रही है. मुझे उनकी गेंदबाजी बहुत पसंद आई है. ये दर्शाता है कि उनका गेंद पर बहुत अच्छा नियंत्रण है. वो आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं.”

बता दें कि चेन्नई सुपर कंग्स आठवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है, जो कि एक रिकॉर्ड है. अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में हरभजन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

Leave a comment

Cancel reply