कभी विश्व क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा हुआ करता था और दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न उसी टीम का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन अब इसी कंगारू गेंदबाज ने टीम इंडिया का विश्व क्रिकेट में दबदबा कायम रहने की बात कही है।

मुंबई में एक इवेंट मेें शिरकत करने आए शेन वॉर्न ने कहा,” भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत है और इसके दम पर वो विश्व क्रिकेट में अपनी खास पहचान बना सकती है। टीम के पास शमी और इशांत के रूप में शानदार गेंदबाज हैं,जबकि बुमराह एक गेंदबाज के तौर पर मिसाल हैं।”

49 वर्षीय गेंदबाज ने कहा,” दुनिया के किसी भी मैदान पर भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत और मजबूत मनोबल के साथ उतरती है। टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि लंबे समय तक विश्व क्रिकेट में उसका दबदबा कायम रहेगा।

इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की थी। वॉर्न ने कहा था कि विराट अपने खेल के प्रति हमेशा ही ईमानदारी दिखाते हैं।

शेन वॉर्न इन दिनों भारत में ही हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी आईपीएल के 12 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए वॉर्न मेंटर की भूमिका निभाएंगे। शेन वार्न की कप्तानी में ही राजस्थान ने आईपीएल के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम किया था।

Leave a comment