brad hogg
पूर्व लेग स्पिनर ब्रैड हॉग ने इस भारतीय बल्लेबाज की धीमी बैटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है।

पिछले कुछ समय से भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपनी धीमी बल्लेबाजी के चलते पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट पंडितों के निशाने पर आ रहे हैं। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 29.20 के सबसे कम स्ट्राइक-रेट से 271 रन बनाए थे, जिसके चलते उनकी खूब आलोचना भी हुई थी। इसी बीच अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर ब्रैड हॉग ने इस भारतीय बल्लेबाज की धीमी बैटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है।

हाल ही में पूर्व कंगारू लेग स्पिनर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फैंस के लिए सवाल और जवाब का एक सेशन रखा था, जिसमें कई फैंस ने उनसे पूछा, “क्या पुजारा टेस्ट में बहुत धीमी बल्लेबाजी करते हैं?” बाएं हाथ के महान स्पिनर ने जवाब में कहा, “उनके आस-पास के बल्लेबाजों के साथ नहीं। आपको बल्लेबाजी करने के लिए ऐसे किसी व्यक्ति की आवश्यकता होती है। मुझे वास्तव में उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है। मैं उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प की सराहना करता हूं।”

गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा ने अब तक भारत के लिए 85 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.59 के औसत और 44.90 के स्ट्राइक-रेट से 6244 रन बनाए हैं। वहीं, पुजारा ने 18 शतक और 29 अर्द्धशतक भी लगाए हैं।

इसके अलावा एक फैन ने हॉग से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच को लेकर सवाल किया। यूजर ने पूछा कि भारत और न्यूजीलैंड में से कौन जीत का सबसे प्रबल दावेदार है। इसपर ब्रैड हॉग ने कहा, “कठिन, लेकिन मुझे लगता है कि फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को दो टेस्ट खेलने से फायदा होगा।” बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया और केन विलियमसन की कीवी टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 18 जून से साउथेम्प्टन में खेला जाना है।

Leave a comment