ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा में खेले जा रहे सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन मैदान पर कदम रखते ही टीम इंडिया ने एक 'अनचाहा' रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब टीम इंडिया ने किसी भी एक सीरीज में 18 से ज्यादा खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है. 

इससे पहले साल 1983-84 में वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में भारत ने 18 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया था. यह सीरीज भारत में ही खेली गई थी. वहीं, अब भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूदा टेस्ट सीरीज में अभी तक 19 खिलाड़ियों का इस्तेमाल कर चुका है. मालूम हो कि इससे पहले भारत ने विदेशी दौरे की किसी भी एक सीरीज में कभी 17 से ज्यादा खिलाड़ियों का इस्तेमाल भी नहीं किया था.  

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा गाबा टेस्ट में तेज गेंदबाज टी नटराजन और स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने टेस्ट में डेब्यू किया है. इससे पहले भारतीय टीम खिलाड़ियों की चोट से जूझती नज़र आई. ऐसे में नटराजन के नाम एक नया रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज एक दौरे पर क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में पदार्पण करने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बना. उन्होंने गाबा टेस्ट के पहले दिन मेजबान टीम के 2 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है.

Leave a comment