इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट के बीच अंतर बताया है. उन्होंने विराट को सचिन से बेहतर क्रिकेटर कहा है.
पूर्व अंग्रेजी क्रिकेटर के अनुसार, “इमानदारी से कहूं तो विराट अब तक के सबसे शानदार क्रिकेटर हैं. शायद सचिन से भी बेहतर. मैंने भी नहीं सोचा था कि कभी सचिन तेंदुलकर से किसी की तुलना होगी.”
उन्होंने कहा, “मुझे उन्हें (विराट को) खेलते देखना बेहद पसंद है. उम्मीद है कि इस सीजन में हमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिलेगा. वो सबको अपने क्रिकेट से आनंदित करने वाले खिलाड़ी हैं.”
बता दें कि तेंदुलकर ने अपने 24 साल लंबे अंतर्राष्ट्रीय करियर में 100 शतक बनाए हैं. वहीं, दूसरी तरफ कोहली अब तक 66 अंतर्राष्ट्रीय शतक बना चुके हैं. कोहली अभी 30 वर्ष के हैं और उनके पास कई साल हैं. ऐसे में वो और भी ज़्यादा रन बटोर सकते हैं.