टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी विभाग की सबसे अहम कड़ी जसप्रीत बुमराह आईपीएल के 12वें सीजन में दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। कंधे में लगी चोट के चलते उन्हें मैदान से तुरंत बाहर जाना पड़ा था। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बुमराह के चोटिल होने का खामियाजा भारतीय टीम को 2019 में भुगतना पड़ सकता है। जो भी हो अच्छी खबर यह है कि भारतीय तेज गेंदबाज की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वो बहुुत जल्द ही फिट हो जाएंगे।
मुंबई इंडियंस के स्टाफ के मुताबिक कंधे में चोट लगने के बाद बुमराह ने अच्छा रिकवर किया है और वो बहुुत जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली की पारी की अंतिम गेंद पर पंत के शॉट को रोकने के प्रयास में उन्हें चोट लगी जिसके बाद इस तेज गेंदबाज को बायां कंधा पकड़कर दर्द में कराहते हुए देखा गया था।
बुमराह की चोट के बाद विश्व कप के लिए जाने वाली भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई थी। वह टीम के मुख्य गेंदबाज हैं। गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह इस वक्त तीनों ही फॉर्मेंट में टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज है। क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज भी उनकी गेंदबाजी की जमकर तारीफ कर चुके हैं। बुमराह को डेथ ओवर का विशेषज्ञ गेंदबाज भी माना जाता है।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें