हाल ही में इंगलैंड और दक्षिण अऌफ्रीका के बीच केनिंगटन ओवल में 27 से 31 जुलाई के बीच टेस्ट मैच खेला गया जो कि इस मैदान का 100वां टेस्ट था। पेश है 100 टेस्ट का आयोजन करने वाले मैदानों का लेखा जोखा।
लॉडर्स (134)
134 टेस्ट मैचों के आयोजन के साथ क्रिकेट का मक्का माने जाने वाला लॉडर्स मैदान सबसे आगे है। 1814 में बनकर तैयार हुए लॉडर्स क्रिकेट ग्राउंड की दर्शक क्षमता 30000 है। इस मैदान पर जुलाई, 1884 में इंगलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच खेला गया था। जबकि इस मैदान पर हाल ही में इंगलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच खेला है। इस मैदान पर खेले गये 134 मैचों में से 85 का परिणाम निकला है तो 49 टेस्ट बेनतीजा रहे हैं। 1884 से 2017 तक इस मैदान पर खेले गये मैचों में 130316 रन बने हैं तो 4128 विकेट गेंदबाजों ने अपने नाम किये हैं। कुल मिलाकर विभिन्न गेंदबाजों ने 269371 गेंदें इस मैदान पर डाली हैं।
* 729/6-ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंगलैंड के खिलाफ जून, 1930 में सर्वोच्च पारी स्कोर बनाया था।
* 333-इंग्लिश बल्लेबाज ग्राहम गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ इस मैदान पर सर्वोच्च पारी खेली थी।
* 2015-ग्राहम गूच ने 1975 से 1994 के बीच इस मैदान पर खेलते हुए 21 मैचों में छह शतक और पांच अर्धशतक की मदद से सर्वाधिक रन बनाये हैं।
* 81-इंग्लिश पेसर जेम्स एंडरसन ने 20 मैचों में 27.79 की औसत से सबसे अधिक विकेट लिये हैं।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (109)
एमसीसी 109 टेस्ट मैचों के आयोजन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 1853 में बनकर तैयार हुए इस मैदान की दर्शक क्षमता 90000 है जो कि फिलहाल विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है। बहरहाल, मार्च, 1877 में यहां ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के बीच पहला मैच खेला गया था जबकि दिसंबर, 2016 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ यहां आखिरी मैच खेला था। अब तक खेले गये 109 मैचों में से 93 का परिणाम निकला है जबकि 16 मैच ड्रॉ रहे हैं। 1877 से 2016 तक खेले गये मैचों में इस मैदान पर 110080 रन बने हैं तो 3663 विकेट गेंदबाजों ने लिये हैं। वहीं 240519 गेंदें विभिन्न गेंदबाजों ने डाली हैं।
* 624/8-ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर, 2016 में सर्वोच्च पारी स्कोर बनाया था।
* 307-कंगारू बल्लेबाज बॉब कॉपर ने 1966 में इंगलैंड के खिलाफ इस मैदान पर सर्वोच्च पारी खेली थी।
* 1671-डॉन ब्रैडमैन ने 1928 से 1948 के बीच इस मैदान पर खेलते हुए 11 मैचों में नौ शतक और तीन अर्धशतक की मदद से सर्वाधिक रन बनाये हैं।
* 82-कंगारू पेसर डेनिस लिली ने 14 मैचों में 21.92 की औसत से सबसे अधिक विकेट लिये हैं।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (105)
105 मैचों के आयोजन के साथ ऑस्ट्रेलिया का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड तीसरे स्थान पर है। 1848 में बनकर तैयार हुए इस मैदान की दर्शक क्षमता तकरीबन 40000 है। फरवरी, 1882 में इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के बीच पहला मैच खेला गया था जबकि जनवरी, 2017 में यहां ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। अब तक खेले गये 105 मैचों में से 86 का नतीजा निकला है तो 19 मैच बेनतीजा रहे हैं। यहां अब तक 105393 रन बने हैं तो 3450 विकेट गेंदबाजों ने अपने नाम किये हैं। वहीं 230900 गेंदें विभिन्न गेंदबाजों ने डाली हैं।
* 705/7-भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी, 2004 में सर्वोच्च पारी स्कोर बनाया था।
* 329-कंगारू बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने 2012 में भारत के खिलाफ इस मैदान पर अपनी सर्वोच्च अविजित पारी खेली थी।
* 1480-कंगारू बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 1996 से 2012 के बीच इस मैदान पर खेलते हुए 16 मैचों में छह शतक और छह अर्धशतक की मदद से सर्वाधिक रन बनाये हैं।
* 64-कंगारू स्पिनर शेन वॉर्न ने 14 मैचों में 28.12 की औसत से सबसे अधिक विकेट लिये हैं।
केनिंगटन ओवल (100)
100 टेस्ट मैचों का आयोजन करने वाले मैदानों की लिस्ट में हाल ही में इंगलैंड का केनिंगटन ओवल शामिल हुआ है। इस मैदान पर 27 से 31 जुलाई के बीच मेजबान इंग्लिश टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था। 1845 में बनकर तैयार हुए इस मैदान की दर्शक क्षमता 23500 है। इस मैदान पर पहला मैच इंगलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सितंबर,1880 में खेला गया था। यहां अब तक खेले गये 100 मैचों में से 63 का परिणाम आया है जबकि 37 मैच बेनतीजा रहे हैं। यहां खेले गये मैचों में 97137 रन बने हैं तो 3021 विकेट गेंदबाजों ने लिये हैं। वहीं विभिन्न गेंदबाजों ने 203021गेंदें डाली हैं।
* 903/7-मेजबान इंगलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगस्त, 1938 में सर्वोच्च पारी स्कोर बनाया था।
* 364-इंग्लिश बल्लेबाज सर लियोनार्ड हटन ने 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर अपनी सर्वोच्च पारी खेली थी।
* 1521-लियोनार्ड हटने 1937 से 1954 के बीच इस मैदान पर खेलते हुए 12 मैचों में चार शतक और पांच अर्धशतक की मदद से सर्वाधिक रन बनाये हैं।
* 52-इंग्लिश हरफनमौला इयान बॉथम ने 11 मैचों में 26.51 की औसत से सबसे अधिक विकेट लिये हैं।