श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज़ गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. मलिंगा साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद फटाफट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह इस साल इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे.
बता दें कि तेज़ गेंदबाज ने आईपीएल 2019 के शुरूआती 6 मुकाबलों से भी बाहर रहने का ऐलान किया है.
मलिंगा के अनुसार, “विश्व कप 2019 के बाद मेरा वनडे करियर समाप्त हो रहा है. मैं टी-20 विश्व कप में खेलना चाहता हूं और फिर अपना अंतर्राष्ट्रीय टी-20 करियर भी समाप्त कर सकता हूं.”
शुक्रवार को सुपरस्पोर्ट्स पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका को 16 रन से हार का सामना करना पड़ा. कप्तान लसिथ मलिंगा ने इस मुकाबले में 1 विकेट हासिल किया.