रिश्तों में आई तल्खियों के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हुई है। आईसीसी के टूर्नामेंट्स में ही दोनों देशों का मुकाबला देखने को मिलता है। भारत -पाक का मैच दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हो रहा हो फैन्स का उत्साह देखते ही बनता है। फैन्स को हमेशा ही भारत-पाक मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन आईसीसी के नए एलान से क्रिकेट प्रेमियों को तगड़ा झटका लगा है।
दरअसल आईसीसी ने साल 2020 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का एलान कर दिया है। इस शेड्यूल में चौंकाने वाली बात यह है कि काफी समय बाद भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में नहीं हैं। पिछले काफी समय से आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाता रहा था, जिससे दोनों के बीच मुकाबला होना पहले से तय होता था,लेकिन इस बार आईसीसी ने ऐसा नहीं किया है।
हालांकि नॉकआउट स्टेज में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हो सकता है लेकिन ये इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन सी टीम नॉटआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई करती है। 2011 विश्व कप के बाद ऐसा पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान को आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में नहीं रखा गया है।