न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले जा रहे सीरीज के चौथे वनडे में टीम इंडिया महज 92 रन पर ही सिमट गई. कीवी तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट (21 रन, 5 विकेट) और कोलिन डी ग्रैंडहोम (26 रन, 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेक दिए और वनडे में अपने सातवें सबसे कम स्कोर पर ही ढेर हो गए.

भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल (18), हार्दिक पांड्या (16), कुलदीप यादव (15) और शिखर धवन (13) ही दहाई के अंक तक पहुंच पाए. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज ब्लैककैप्स गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाया.

सीरीज के चौथे वनडे में भारतीय टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद फैंस ने ट्विटर पर टीम इंडिया को जमकर ट्रोल किया है. इससे पहले किसी भी भारतीय फैन को यह उम्मीद नहीं थी कि शानदार लय में दिख रही टीम इंडिया हैमिल्टन वनडे में 100 से पहले ही ढेर हो जाएगी.

एक फैन ने लिखा, “दो महीने में आज पहली बार लगा, टीम इंडिया विदेशी दौरे पर गई है.”

Leave a comment