शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 से बराबरी की. यह पहला मौका है जब भारत ने टी-20 में न्यूजीलैंड को उन्हीं की सरज़मी पर शिकस्त दी है.

टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले क्रुणाल पांड्या ने कीवी टीम के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाज़ा गया.

ब्लैककैप्स के खिलाफ मिली इस धमाकेदार जीत के बाद फैन्स भी सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुशी का जमकर इज़हार कर रहे हैं. समर्थकों ने ट्विटर पर टीम इंडिया को मुबारकबाद दी है.

 

Leave a comment