दक्षिण अफ़्रीकी टीम वर्तमान समय में पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. मौजूदा सीरीज में दोनों ही टीमें 2-2 से बराबरी पर बनी हैं, वहीं निर्णायक मुकाबले से पहले दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी ने बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने इस साल इंग्लैंड में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप के लिए दो टीमों को प्रबल दावेदार बताया है.
फाफ ने कहा, “मैं समझता हूं कि आगामी विश्व कप के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें सबसे मजबूत दावेदार हैं. ये दोनों विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमें हैं. 2015 विश्व कप में अपने खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड ने अपने खेल में काफी सुधार किया है. टीम इंडिया भी मौजूदा समय में शानदार क्रिकेट खेल रही है. उन्होंने आखिरी दो सालों में बेहतरीन खेल का नमूना पेश किया है.”
फाफ ने अपनी टीम के बारे में कहा, “विपक्षियों की नज़र में फिलहाल हम मजबूत टीम नहीं हैं, लेकिन जब हम विश्व कप में खेलते हैं तो चारों ओर हमारी चर्चाएं होती हैं.” उन्होंने कहा, “हम इस बार भी विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगें.”