शुक्रवार को विशाखापट्टनम में खेले गए आईपीएल 2019 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया. चेन्नई ने दिल्ली की ओर से रखे गए 148 रन के लक्ष्य को 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. चेन्नई के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों फाफ डू प्लेसी (50) और शेन वॉटसन (50) ने महत्वपूर्ण अर्धशतक जमाए.
हाल ही में डू प्लेसिस ने शेन वॉटसन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वॉटसन ने शुरू में तेजी से रन बटोरने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है क्योंकि इससे उन्हें क्रीज़ पर जमने का समय मिल गया.
दक्षिण अफ़्रीकी टीम के कप्तान ने कहा, “वॉटसन ने मुझे शुरू में तेजी से रन बनाने के लिये शुक्रिया कहा है क्योंकि इससे उन्हें क्रीज पर टिकने का समय मिला.”
मैन ऑफ द मैच फाफ ने कहा, “हमने मैच से पहले इसके बारे में बात की थी. हम पिछले पांच-छह मैचों में अच्छे रन नहीं जुटा सके थे. बतौर टीम हम बड़े मैचों में जीत हासिल करने के लिए काफी आत्मविश्वास से भरे हैं.”
बता दें कि शनिवार को वाईजैग में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने दिल्ली को एकतरफा पीट कर आईपीएल 2019 के फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब उनकी टक्कर रविवार को हैदराबाद में खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगी. सबसे दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही टीमों ने 3-3 बार आईपीएल का खिताब अपने-अपने नाम किया है. चौथा खिताब किस टीम का होगा?