भारतीय टीम के पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल देव द्वारा 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 175 रन की शतकीय पारी की आज फैन्स चर्चा करते हुए नहीं थकते हैं। कपिल के साथी खिलाड़ी रहे मोहिंदर अमरनाथ ने अब उनकी इस पारी की तुलना अंबाती रायुडू की उस पारी से की है, जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम वनडे में खेली थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे कॉलम में अमरनाथ ने लिखा, न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम मुकाबले में भारत के शीर्ष चार बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद रायुडू ने 90 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी ने मुझे कपिल देव की उस पारी की याद दिला दी, जो उन्होंने 1983 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी।”

अमरनाथ ने आगे लिखा, ”अंबाती रायडू ने शानदार पारी खेली और अपना अनुभव दिखाया, उसके प्रदर्शन के बदौलत भारत एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया। उसने क्रीज पर टिके रहकर सही काम किया जो कि 50 ओवर के खेल में सही तरीका है क्योंकि आपको पता होगा है कि काफी गेंद बाकी हैं। रायडू को बाकी बल्लेबाजों, खासकर कि विजय शंकर, केदार जाधव और हार्दिक पांड्या का अच्छा साथ मिला।”

वनडे सीरीज में भारत 4-1 से कब्जा कर चुका है और अब टी20 फॉर्मेट की बारी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 6 फरवरी से तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है।

Leave a comment