स्पॉट फिक्सिंग के चलते दो साल के कड़े निलंबन के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने आईपीएल के पिछले सीजन में शानदार वापसी की और तीसरी बार टूर्नामेंट को अपने नाम किया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम की शानदार वापसी से खुश हैं, लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी कहा है कि मैच फिक्सिंग हत्या से भी बड़ा अपराध है।
स्पॉट फिक्सिंग के लिए दो साल के निलंबन के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की पिछले साल आईपीएल में वापसी पर केंद्रित डाक्यूमेंट्री ‘रोर ऑफ द लायन’ के 45 सेकेंड के ट्रेलर में धोनी ने कहा, ‘टीम इसमें में शामिल थी, मुझ पर भी आरोप लगा था। यह हम सभी के लिए कठिन दौर था। वापसी करना भावुक क्षण था और मैंने हमेशा ही कहा है, जिस चीज से आपकी मौत नहीं होती, वो आपको मजबूत बनाती है।’’
धोनी ने 2018 में चेन्नई फ्रेंचाइजी की अगुवाई करते हुए तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया और टूर्नामेंट में शानदार वापसी की। टीम पर 2013 स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में इसके प्रबंधन की भूमिका के लिए दो साल का प्रतिबंध लगा था।
धोनी की गिनती सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सफलतम कप्तानों में की जाती है। धोनी विश्व के एक मात्र ऐसे कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने आईसीसी का हर बड़ा खिताब जीता है।