इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन इस समय भारत दौरे पर आए हुए हैं. बताया जा रहा है कि वे आईपीएल 2019 की कमेंट्री टीम में शामिल होने के लिए भारत आए हैं. हालांकि उनके एक ट्वीट ने भारत के कई सोशल मीडिया यूजर को नाराज कर दिया. वॉन ने भारत की सड़कों और जानवरों को लेकर ट्वीट किया था।
वॉन ने लिखा, ‘उन्हें भारत में घूमकर मजा आ रहा है… आज सुबह तक हमने सड़कों के बीचोंबीच हाथी, गाय, ऊंट, भेड़े, बकरियां और सुअर घूमते हुए देखे.’ इसके बाद भारतीय टि्वटर यूजर्स ने वॉन को निशाने पर ले लिया. कई लोगों ने भारत का नाम लिए बिना ट्रोलिंग करने पर वॉन को निशाने पर लिया. एक यूजर ने उन पर ऐसे देश का नागरिक होने का आरोप लगाया जिसने भारत को अपनी कॉलोनी बनाकर रखा।
कई यूजर ने वॉन की तुलना जानवर से कर दी तो कईयों ने अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया. एक यूजर ने लिखा कि वॉन को भारत की सड़कों के बजाय इंग्लैंड की वर्ल्ड कप तैयारियों पर ध्यान देने की सलाह दी. एक यूजर ने वॉन को चेताया कि ऑस्ट्रेलिया फिर से फॉर्म में आ रहा है इसलिए एशेज के लिए टीम की मदद करें।
Love traveling in #India … So far this morning we have seen Elephants,Cows,Camels,Sheep,Goats & Pigs all in the middle of the road … #OnOn
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) April 9, 2019
See the mirror u will see monkey at the same time
— Vijay ?? (@Im_VD04) April 9, 2019
focus on selecting the english team for the world cup and the ashes. Heard aussies are back in form just at the right time.
— imsunit (@beingsunit) April 9, 2019
Nothing’s really changed in all these years for the Brits..You guys were here for 150+ plus years to make money & you’ve come back for the same..Brexit must hurt! #OnOn
— Sameer Hande – ಸಮೀರ್ ಹಂದೆ (@SmudgerX) April 9, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले वॉन ने विराट कोहली को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लगातार हार के बाद कहा था कि कोहली को अब वर्ल्ड कप से पहले आराम दे देना चाहिए। आपको बता दें कि आरसीबी की टीम इस सीजन में अपने छह के छह मैच हार चुकी है।
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें