आईसीसी वनडे विश्व के आयोजन में आज से लगभग 80 दिनों का समय शेष है. इस साल टूर्नामेंट का आयोजन 30 मई से इंग्लैंड में होने जा रहा है, जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं. इससे पहले इंग्लैंड टीम के तेज़ गेंदबाज क्रिस वोक्स ने विश्व की अन्य टीमों को कड़ी चेतावनी दी है. अंग्रेजी क्रिकेटर ने कहा कि उनकी टीम बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी काफी मजबूत है.

वोक्स ने एक साक्षात्कार में कहा, “मैं समझता हूं कि हमारी बल्‍लेबाजी बेहद अच्‍छी है. हमारा बल्‍लेबाजी लाइनअप इस वक्‍त दुनिया में सबसे बेहतर है. मेरा मानना कि पिछले कुछ सालों में हमने गेंदबाजी में भी काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया है.”

उन्होंने कहा, “हमारे कुछ खिलाड़ी मौजूदा समय में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वे केवल वनडे में ही नहीं, बल्कि जिस भी प्रारूप में हमारे गेंदबाजों को मौके मिल रहे हैं वे उसमें अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं.”

गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम मौजूदा आईसीसी वनडे विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज़ है और विश्व कप 2019 का आयोजन भी इंग्लैंड में ही होने जा रहा है. ऐसे में इंग्लैंड को अपने घर की परिस्थितियों में खेलना का फायदा ज़रूर मिलेगा.

Leave a comment