इंग्लैंड क्रिकेट (ईसी) प्रबंधक ने अपनी टीम के बल्लेबाजी कोच मार्क रामप्रकाश को कोच पद से हटा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यह पद इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम थोर्प संभालेंगे.

बता दें कि मार्क रामप्रकाश 2014 से इंग्लैंड टीम के साथ हैं और वह टेस्ट टीम को अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं, वहीं ग्राहम थोर्प एकदिवसीय टीम के साथ नियमित तौर पर जुड़ने वाले हैं.

रामप्रकाश ने एक प्रेस वार्ता में कहा, “पिछले पांच साल टीम के साथ रहना बेहतरीन रहा. मैं स्टाफ और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं.’’

उन्होंने कहा, “टीम के साथ रहकर बहुत अच्छा अनुभव प्राप्त हुआ. मैं खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.”

Leave a comment