team india
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के विरुद्ध खेले जा रहे लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन जबरदस्त प्रदर्शन किया।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के विरुद्ध खेले जा रहे लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहली पारी में 78 रनों पर ऑलआउट होने वाली विराट सेना ने दूसरी पारी में अच्छी वापसी की। भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट खोकर 215 रन बनाए, लेकिन वे अभी भी इंग्लैंड से 139 रन पीछे हैं। वहीं, चेतेश्वर पुजारा 91 रन और कप्तान विराट कोहली 45 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने टीम इंडिया ने उम्मीद जताते हुए कहा था कि वे साल 2001 में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कोलकाता टेस्ट वाला प्रदर्शन दोहरा सकते हैं।

51 साल के पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, “मुझे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच आज भी याद है, जहां लक्ष्मण ने 281 और द्रविड़ ने 180 रन बनाए थे। भारत अब कुछ ऐसा ही कर सकता है, जिस तरह से वे खेल रहे हैं। उन्होंने पूरे दिन में केवल दो विकेट गंवाए, यह इतने दबाव में एक बड़ी पारी है।”

दाएं हाथ के पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने आगे कहा, “भारत ने अच्छी वापसी की है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी यूनिट काफी अनुभवी है और उन्होंने अपना अनुभव भी दिखाया। रोहित शर्मा, जोकि 59 रन पर सेट हो गए थे, को मेरे अनुसार अधिक समय तक रहना चाहिए था। उनमें क्षमता थी और पिच उनके पक्ष में था क्योंकि वह शुरुआती कठिन दौर से आगे निकल गए थे।”

इससे पहले, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा था कि लीड्स के मैदान में जीतने के लिए भारत को अब भी बहुत मेहनत करनी है और ये कोलकाता टेस्ट नहीं है, जिसे टीम इंडिया जीत जाएगी। बता दें कि भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में मात्र 78 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 432 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट ने 121 रनों की शतकीय पारी खेली। भारत पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है।

Leave a comment