kohli root crictoday
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया, कोहली और रूट में से कौन है कमज़ोर कप्तान?

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा. इससे पहले विराट सेना अपनी तैयारियों में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहेगी.

वहीं, मेजबान टीम की कोशिश भी मेहमानों के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने की होगी. दोनों ही टीम्स में दिग्गज से दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार है, जो अकेले दम पर किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं.

बहरहाल, आज हम ऐसे 6 खिलाड़ियों पर नज़र डालेंगे, जो इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं. कौन से हैं वे प्लेयर्स, आइये नज़र डालते हैं.

विराट कोहली

कोहली ने अभी तक 92 टेस्ट मुकाबलों में 52.05 के औसत से 7547 रन बनाए हैं.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है. कोहली ने अभी तक 92 टेस्ट मुकाबलों में 52.05 के औसत से 7547 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 25 अर्धशतक जमाए हैं. वहीं, कोहली के नाम 7 दोहरे शतक भी हैं. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 254 रन रहा है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज में सर्वाधिक रन कूटने की काबिलियत है. वे इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में बड़ा धमाका कर सकते हैं.

जो रूट

उन्होंने 105 टेस्ट मुकाबलों में 48.41 के औसत से 8714 रन बनाए हैं.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट को भी दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में गिना जाता है. उन्होंने 105 टेस्ट मुकाबलों में 48.41 के औसत से 8714 रन बनाए हैं. इस दौरान रूट ने 20 शतक और 49 अर्धशतक जड़े हैं. उनके नाम 5 दोहरे शतक भी हैं. उनका उच्चतम स्कोर 254 रन रहा है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज में अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने की काबिलियत है. वे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बना सकते हैं.

रोहित शर्मा

rohit sharma
उन्होंने 39 टेस्ट मुकाबलों में 46.19 के औसत से 2679 रन बटोरे हैं.

टीम इंडिया के हिटमैन के नाम से प्रख्यात रोहित शर्मा दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं. उन्होंने 39 टेस्ट मुकाबलों में 46.19 के औसत से 2679 रन बटोरे हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 12 अर्धशतक जमाए हैं. रोहित के नाम एक दोहरा शतक भी है. उनका उच्चतम स्कोर 212 रन रहा है. रोहित में बड़े-बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत है. अगर वे एक बार लय में आ जाते हैं तो फिर विपक्षी गेंदबाजों के पसीने छूटना लाज़मी हो जाता है. हिटमैन आगामी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बना सकते हैं.

रोरी बर्न्स

इस बल्लेबाज ने अभी तक 25 टेस्ट मुकाबलों में 33.24 के औसत से 1529 रन बनाए हैं.

रोरी बर्न्स इंग्लैंड के टैलेंटेड बल्लेबाजों में शुमार हैं. बर्न्स ओपनर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक 25 टेस्ट मुकाबलों में 33.24 के औसत से 1529 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज का उच्चतम स्कोर 133 रन रहा है. बर्न्स को टेस्ट का स्पेशलिस्ट माना जाता है. वे भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में बड़ा धमाका कर सकते हैं.

चेतेश्वर पुजारा

पुजारा ने 85 टेस्ट मुकाबलों में 46.6 के औसत से 6244 रन बनाए हैं.

टीम इंडिया की नई दीवार के नाम से लोकप्रिय दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट स्पेशलिस्ट माना जाता है. दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज पुजारा ने 85 टेस्ट मुकाबलों में 46.6 के औसत से 6244 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 44.91 का रहा है. पुजारा ने 18 शतक, 3 दोहरे शतक और 29 अर्धशतक जड़े हैं. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 206 रन रहा है. वे आगामी सीरीज में बड़ा धमाका कर सकते हैं.

डेनियल लॉरेंस

इस धाकड़ बल्लेबाज ने अभी तक 7 टेस्ट मुकाबलों में 29.91 के औसत से 329 रन बनाए हैं.

दाएं हाथ के इंग्लैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अभी तक 7 टेस्ट मुकाबलों में 29.91 के औसत से 329 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं. उनका उच्चतम स्कोर 81 रन रहा है. लॉरेंस टीम इंडिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने की काबिलियत रखते हैं. उन्हें इंग्लैंड के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिना जाता है. उन्होंने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में बहुत कुछ हासिल कर लिया है.

Leave a comment